img-fluid

MP: शिवराज ने ट्रेन की सामान्य डिब्बे में किया सफर, बोले- हमें और जनरल कोच की जरूरत

July 07, 2025

भोपाल। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), जिन्हें प्यार से ‘मामा’ कहा जाता है, ने हाल ही में एक अनोखा कदम उठाया। उन्होंने ट्रेन के जनरल कोच (General coach Train) में सफर कर सहयात्रियों के बीच समय बिताया। इस दौरान उन्होंने न केवल यात्रियों से दिल खोलकर बात की, बल्कि उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश भी की। शिवराज ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि को आम होना चाहिए। हम खास नहीं, आम हैं। मैं जनरल कोच में बैठना चाहता था, लेकिन जगह नहीं थी। हमें और भी जनरल कोच की जरूरत है।


यात्रियों से क्या बात की
केंद्रीय मंत्री मे ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों, छात्रों और अन्य यात्रियों से बात की। उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। भोपाल से गंजबासौदा का सफर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन शिवराज और उनके सहयात्रियों के बीच हुई बातचीत ने इस सफर को यादगार बना दिया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आम लोगों के बीच जाकर ही उनकी समस्याओं को समझा जा सकता है। उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘जनता के बीच जाकर ही उनकी सेवा की प्रेरणा मिलती है। रेल के डिब्बे में जब दिल आपस में मिलते हैं, तो बातों की कोई मंजिल ही नहीं रहती, वो तो सफर के साथ-साथ चलती ही जाती है।’

शिवराज सिंह चौहान का यह कदम उनके उस व्यक्तित्व को दर्शाता है, जो हमेशा जनता से जुड़ा रहा है। जनरल कोच में सफर कर उन्होंने यह संदेश दिया कि जनप्रतिनिधि का असली स्थान जनता के बीच है। उनकी यह पहल न केवल यात्रियों के लिए आश्चर्यजनक थी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रही।

Share:

  • ब्रिक्स में एआई पर चर्चा, पीएम बोले- अगले साल भारत में AI इम्पैक्ट समिट

    Mon Jul 7 , 2025
    रियो डी जेनेरियो. ब्राजील (Brazil) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमें जिम्मेदार AI के लिए मिलकर काम करना होगा। सभी देशों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए हम अगले साल भारत में AI इम्पैक्ट समिट आयोजित करने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved