
नरसिंगपुर। नरसिंहपुर (Narsinghpur) के गाडरवाड़ा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक (एसआई) नीलेश बड़कुर (Nilesh Barkur) की देर रात एक हादसे में मौत हो गई। वह राजगढ़ जिले के ब्यावरा से किसी मामले की जांच कर लौट रहे थे। इसी दौरान उदयपुरा-बरेली रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ।
गाडरवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि एसआई नीलेश बड़कुर किसी केस की जांच के लिए ब्यावरा गए थे। हालांकि, वह किस मामले से जुड़ी जांच थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा था या किसी साजिश के तहत उन्हें टक्कर मारी गई।
जानकारी के मुताबिक, लौटते समय जैसे ही वे उदयपुरा-बरेली रोड पर पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि SI नीलेश कुछ दूरी तक घिसटते चले गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नीलेश बड़कुर मूल रूप से रायसेन जिले के उदयपुरा के रहने वाले थे। विभाग में उन्हें एक अनुशासित और मेहनती अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं, यह जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस को शक है कि यह केवल एक्सीडेंट नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर भी हो सकती है। इसलिए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved