
शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol district) के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन (Beohari Railway Station) के समीप रविवार सुबह सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Singrauli-Jabalpur Intercity Express) कपलिंग टूटने के चलते दो हिस्सों में बंट गई। इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना के बाद ट्रेन की मरम्मत कर रवाना कर दिया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार ब्यौहारी से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, दो किलोमीटर बाद एक झटका लगा और पीछे के चार डिब्बे अलग हो गए। ट्रेन के गार्ड को जैसे ही यात्रियों का हल्ला सुनाई दिया, उसने लोको पायलट से वाकीटाकी पर बात की।
लोको पायलट ने ट्रेन रोककर अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद ट्रेन को बैक करके पीछे छूटे कोच से पुनः जोड़ा गया। आधे घंटे के इस घटनाक्रम में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है। दुर्घटना के बाद ट्रेन को दुरुस्त कर जबलपुर के लिए रवाना किया गया। यह ट्रेन सिंगरौली से जबलपुर जा रही थी। घटना के चलते ट्रेन आधा घंटे की देरी से जबलपुर पहुंची।
बता दें कि कुछ दिन पहले रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई थी। रतलाम से सुबह 10 बजे चली डेमू ट्रेन सुबह 11 बजे जावरा पहुंचने वाली थी। तभी अचानक से बड़ायला चौरासी स्टेशन के पास इंजन ट्रेन से अलग होकर आगे निकल गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved