
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक महिला नेता से कथित दुष्कर्म (Rape) के मामले में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Congress MLA Murli Morwal) के फरार बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस(Police) के मुताबिक, शादी का झांसा देकर महिला नेता से दुष्कर्म(Rape) करने का आरोपी पिछले साढ़े छह महीने से फरार था और उसकी गिरफ्तारी(Arrested) पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
महिला पुलिस थाने की प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीटीआई को बताया कि करण मोरवाल (30) को इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि करण की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि करण के खिलाफ इंदौर के महिला थाने में दो अप्रैल को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक मामला दर्ज कराने वाली महिला नेता का आरोप है कि विधायक के 30 वर्षीय बेटे ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved