
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय (Burhanpur District Headquarters) से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बिरोदा में रविवार देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesha idol immersion) के चल समारोह के दौरान पथराव हो गया। घटना उस समय हुई जब प्रतिमा ग्राम पंचायत कार्यालय से निकलकर पठानवाड़ी मोहल्ले के पास से गुजर रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, प्रतिमा के साथ चल रहे जुलूस में अचानक किसी ने पत्थर फेंक दिए, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान वहां पुलिस बल तैनात था, लेकिन घटना अचानक होने से कोई समझ नहीं पाया। पथराव में घायल तीन लोग आकाश रविंद्र, प्रकाश हरिभाऊ और विजय जगन्नाथ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, एएसपी अंतरसिंह कनेश सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया। आवागमन पर भी रोक लगा दी गई। घटना के बाद देर रात 2 बजे बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी बिरोदा पहुंचीं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, कई हिंदू संगठनों के सदस्य लालबाग थाने पहुंचे और पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्राम बिरोदा में पिछले दो साल से पर्व-त्योहारों के दौरान दो समुदायों में विवाद की स्थिति बनती रही है। इसी वजह से इस बार पहले से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान साउंड पर हनुमान चालीसा चल रही थी, तभी पथराव शुरू हुआ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बुरहानपुर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के दौरान का CCTV फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है और DVR की जांच जारी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved