img-fluid

MP: शिवपुरी में नवविवाहिता के अपहरण की कहानी निकली झूठी, हनीमून पर करने वाली थी पति की हत्या…

July 03, 2025

शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी शहर (Shivpuri City) के मेडिकल कॉलेज (Medical College) से सोमवार दोपहर हुई नवविवाहिता (Newly married woman) के कथित अपहरण की कहानी पूरी तरह से झूठी साबित हुई। पुलिस जांच, सीसीटीवी फुटेज और परिजनों से हुई पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि यह मामला न तो अपहरण का था और न ही जबरन ले जाने का बल्कि यह एक सोची-समझी प्रेम कहानी और पारिवारिक साजिश का नतीजा था।

इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ उस वक्त आया जब नवविवाहिता के पति अनिकेत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी प्रीति उसे शादी के तुरंत बाद हनीमून पर राजस्थान के खाटूश्याम ले जाकर उसकी हत्या करने की योजना बना चुकी थी, लेकिन जब उसने साथ जाने से इनकार कर दिया, तो पत्नी ने ‘अपहरण’ की झूठी कहानी रच डाली।


इसलिए रचा किडनैपिंग का झूठा नाटक
रामनगर निवासी 20 वर्षीय प्रीति परिहार का बचपन संघर्षों से भरा रहा। मां का निधन हो चुका था और पिता शराबी थे। ऐसे में ताई मिथलेश परिहार ने उसे मां की तरह पाला, पढ़ाया और उसकी शादी कराई। लेकिन प्रीति को यह शादी मंजूर नहीं थी और मिथलेश को डर था कि प्रीति ने कुछ गलत कर लिया तो समाजिक बदनामी होगी। इसके चलते मिथलेश ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर बेटी के ‘अपहरण’ की कहानी रच डाली।

नशीला पदार्थ और किडनैपिंग का नाटक
मिथलेश ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर डेढ़ बजे प्रीति के साथ मेडिकल कॉलेज से ऑटो में निकली थीं। कुछ ही दूरी पर एक काली कार ने उनका ऑटो रोका और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस बीच प्रीति को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। उन्होंने दावा किया कि बदमाशों ने उन्हें नशीली गंध सुंघाई, जिससे वह विरोध नहीं कर सकीं और फिर बेहोश हो गईं।

झूठे नाटक का सीसीटीवी ने किया पर्दाफाश
कोतवाली पुलिस को शुरुआत से ही संदेह था। मिथलेश पूछताछ के दौरान बार-बार बेहोश हो रही थीं। कोई ठोस गवाह या सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने मेडिकल कॉलेज, माधव चौक और मिर्ची बाजार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में साफ नजर आया कि प्रीति और मिथलेश आराम से ऑटो में बैठी थीं, कहीं भी कोई जबरदस्ती नहीं हुई। दोनों माधव चौक तक पहुंची और फिर वहां से मिर्ची बाजार की ओर गईं। अपहरण जैसी कोई बात नज़र नहीं आई।

प्रेम संबंध और बदनामी के कारण खेला नाटक
सीसीटीवी सामने आने के बाद मिथलेश टूट गईं और पूरी साजिश स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि यह ‘अपहरण’ नहीं बल्कि प्रीति के प्रेमी अमन कश्यप के साथ भागने की योजना थी, जिसे समाज और बदनामी से बचाने के लिए ‘किडनैपिंग’ की शक्ल दे दी गई। मिथलेश ने स्वीकारा कि इस साजिश में उनका बेटा दीपक परिहार भी शामिल था, जो घटना के दिन शिवपुरी में ही मौजूद था।

प्रेमी के बावजूद जबरन कराई गई प्रीती की शादी
पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि प्रीति का प्रेम संबंध कानपुर निवासी अमन कश्यप से था, जो रामनगर टोल प्लाजा पर पिछले तीन साल से काम कर रहा है। दोनों के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने यह रिश्ता मंजूर नहीं किया और समाज के दबाव में आकर प्रीति की शादी किसी और युवक अनिकेत से कर दी।

हनीमून पर ले जाकर हत्या की रची थी साजिश
घटना में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब प्रीति के पति अनिकेत ने पुलिस को बताया कि शादी के चंद दिन बाद प्रीति ने हनीमून के लिए राजस्थान चलने का आग्रह किया था। वह उसे खाटूश्यामजी मंदिर ले जाना चाहती थी। लेकिन जब उसने व्यस्तता का हवाला देकर इनकार किया, तो प्रीति नाराज होकर 15 जून को मायके चली गई और फिर नहीं लौटी। अनिकेत को शक है कि प्रीति उसे वहां ले जाकर हत्या करने की योजना बना चुकी थी, और जब उसका प्लान फेल हो गया, तो उसने दूसरी कहानी ‘अपहरण’ रच डाली।

साजिश का भंडा फूटते ही कानपुर से हुई गिरफ्तारी
झूठी साजिश का भंडाफोड़ होते ही कोतवाली पुलिस रात ढाई बजे कानपुर रवाना हुई। दोपहर को पुलिस ने प्रीति और अमन को बर्रा क्षेत्र से बरामद किया और शाम होते-होते शिवपुरी कोतवाली पहुंचा दिया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह पूरा मामला एक झूठे अपहरण पर आधारित है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share:

  • अब्राहम अकॉर्ड से जुड़ेगा बड़ा इस्लामिक देश, खत्म होगी इजरायल से 77 साल की दुश्मनी?

    Thu Jul 3 , 2025
    वाशिंगटन । सीरिया (Syria) में 14 साल तक चले गृह युद्ध के बाद अब हालात सामान्य होने की ओर हैं। अमेरिका ने सीरिया (Syria) से सारे प्रतिबंध हटा लिए हैं और अब यह इस्लामिक मुल्क (Islamic Country) दोबारा से सामान्य जनजीवन की ओर बढ़ रहा है। आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है तो वहीं सुरक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved