
इंदौर। इंदौर (Indore) के एक प्राइवेट स्कूल (Private school) में शनिवार को एक दुखद घटना हुई। बताया जाता है कि स्कूल के वार्षिक खेल दिवस (School’s annual sports day) के दौरान 12 वर्षीय छात्र को अचानक बेहोशी छाने लगी। वह अचेत होने लगा और उसकी मौत हो गई। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) मानी जा रही है। यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे उस वक्त हुई जब पीड़ित सुव्रत दुसा ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया था। बताया जाता है कि वह पहले से ही दिल की बीमारी से जूझ रहा था।
छात्र सुव्रत दुसा अपने दोस्तों और माता-पिता से बात करते समय अचानक वह गिरा और अचेत हो गया। उसे तुरंत कोकिला बेन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सुव्रत 2017 से स्कूल में छात्र था। वह 8वीं में पढ़ रहा था। अचानक हुई सुव्रत की मौत की खबर से सहपाठियों, शिक्षकों और स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। स्कूल ने अपने सभी कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिए।
सुव्रत के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन बच्चे की डेडबॉडी को अंतिम संस्कार के लिए अपने गृहनगर देवास ले गए। सुव्रत परिवार का इकलौता लड़का था। बताया जाता है कि वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। माता-पिता ने कथित तौर पर उसे दवाइयां भेजीं थीं जो उसे स्कूल में लेनी थीं।
स्कूल के सीईओ कर्नल प्रत्यूष कुमार सिंह गौर ने बताया कि छात्र लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। सुव्रत काफी एक्टिव और बुद्धिमान था। वह क्रिकेट और बास्केटबॉल जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेता था। पिछले साल उसने शिमला में एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था। स्कूल प्रशासन भी सुव्रत की मेडिकल कंडिशन से अवगत था। बच्चे के माता-पिता उसकी स्थिति से अवगत थे। पैरेंट्स चाहते थे कि वह सभी गतिविधियों में भाग लेते हुए एक पूर्ण जीवन जिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved