img-fluid

MP: सतना में पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई भिंड की छात्रा परीक्षा केंद्र से फरार… बाहर इंतजार करता रहा पिता

November 30, 2025

सतना। एमपी (MP) के सतना जिले (Satna district) में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (Police Constable Recruitment Exam) के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) से अपने पिता के साथ परीक्षा देने आई एक छात्रा परीक्षा केंद्र से ही लापता हो गई। पिता गेट पर बेटी के लौटने का इंतजार करता रहा लेकिन जब वह नहीं आई तो उसने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया। वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पिता ने सिविल लाइन थाने में पुलिस से मदद मांगी। बाद में सीसीटीवी की छानबीन में छात्रा किसी शख्स के साथ दूसरे गेट से निकलती दिखी।


थाने में मदद की गुहार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले की रहने वाली छात्रा अपने पिता के साथ सतना के शेरगंज स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा देने आई थी। पिता उसे परीक्षा केंद्र में भेजकर बाहर उसके लौटने का इंतजार करने लगे। परीक्षा खत्म होने के बाद एक-एक करके सभी अभ्यर्थी बाहर आने लगे लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी बेटी नहीं लौटी। घबराए पिता ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने सिविल लाइन थाने में मदद की गुहार लगाई।

CCTV ने बदली जांच की दिशा
सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तुरंत कॉलेज पहुंची और छानबीन शुरू की। जब पुलिस ने कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो छात्रा परीक्षा खत्म होने के बाद एक अज्ञात युवक के साथ कॉलेज के दूसरे गेट से बाहर निकलती हुई दिखी। यह दृश्य देखकर पिता और पुलिस दोनों हैरान रह गए। इस फुटेज ने गुमशुदगी के इस मामले को पूर्व नियोजित योजना की ओर मोड़ दिया।

खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। छात्रा और उस अज्ञात युवक के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए पुलिस की एक टीम सतना स्मार्ट सिटी के ‘कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ पहुंची। वहां शहर के प्रमुख चौराहों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि पता चल सके कि दोनों कॉलेज से निकलने के बाद किस दिशा में गए। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Share:

  • संसद का शीतकालीन सत्र कल से, सर्वदलीय बैठक आज, SIR पर घेरने की तैयारी में विपक्ष

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली. संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (winter session) से पहले सरकार (Government) ने रविवार को एक सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) बुलाई है. बैठक में सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सभी दलों से सहयोग की अपील करेंगे. सोमवार से शुरू होने वाला ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved