
भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य हाई स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय झण्डा संहिता के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पादित किया जाये तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त शाला भवनों एवं शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved