img-fluid

MP: ग्वालियर में कार पर स्टंट… रील के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

May 06, 2025

ग्वालियर। मौजूदा वक्त में युवाओं (Youth) में रील बनाने का ऐसा नशा (Addiction Making reels) छाया है कि वे वायरल होने की कोशिश में नियम कानूनों (Rules and laws) को भी तोड़ने से नहीं हिचक रहे हैं। ग्वालियर (Gwalior) में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल होने के चक्कर में एक दूल्हा-दुल्हन (Bride and groom) ने ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) की धज्जियां उड़ाईं। कार पर खतरनाक स्टंट करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना तानसेन ओवरब्रिज की बताई जा रही है।


अब कार पर खतरनाक स्टंट करते हुए दूल्हा दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुल्हन कार के बोनट पर बैठी डांस कर रही है। दूसरी ओर दूल्हा कार की छत पर खड़ा होकर तलवार लहरा रहा है। यह घटना हाल में हुई एक शादी के बाद की बताई जा रही है। हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि सोमवार को यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस के पास पहुंचा तब पुलिस अधिकारी एक्टिव हुए। अब पुलिस इस दूल्हा दुल्हन और शादी समारोह की जानकारी जुटा रही है। पुलिस पता कर रही है कि ये दूल्हा दुल्हन कहां के रहने वाले हैं और इनकी शादी कहां पर हुई है।

एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति के बयान भी लिए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में तथ्य सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • भारत के आगे UNSC में नहीं चला पाकिस्तान का ड्रामा, क्लोज डोर मीटिंग में ना रिजॉल्यूशन आया ना बयान

    Tue May 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । पहलगाम(Pahalgam) आतंकी हमले(Terrorist attacks) के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan)के बीच तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने एक क्लोज-डोर मीटिंग की. पाकिस्तान के अनुरोध के बाद की गई इस मीटिंग में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. यूएनएससी में बंद कमरे में सोमवार दोपहर को डेढ़ घंटे हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved