img-fluid

MP: 6 महीने नहीं आए टीचर, छात्रों ने एग्जाम में लिखा- सब्जेक्ट की नहीं लगी क्लास

December 17, 2025

दमोह: मध्य प्रदेश दमोह जिले (Damoh District) के एक सरकारी स्कूल (Government School) से शिक्षा व्यवस्था (Education System) की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है, जहां मिड टर्म एग्जाम (Midterm Exam) में छात्रों ने अंसार शीट पर एक टीचर की क्लास नहीं होने बात लिख दी. उन्होंने आंसर शीट पर लिखा कि इस सब्जेक्ट की क्लास ही नहीं होती है, उत्तर कैसे लिखे? यह मामला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया. खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से सीधे तौर बात कर उनकी परेशानी जानी.

दमोह जिले के बांसा तारखेड़ा संकुल के इंटीग्रेटेड हायर स्कूल धनगौर गुंजी में बीते दिनों मिडिल (6 से 8वीं तक) क्लास के मिड टर्म एग्जाम पूरे हुए हैं. इसमें तीन से चार छात्रों ने स्कूल में टीचर की उपस्थिति को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. इन छात्रों ने सोशल साइंस के पेपर में लिखा दिया कि इस सब्जेक्ट की क्लास नहीं होती है. कोई भी टीचर सोशल साइंस पढ़ाने नहीं आता है. उत्तर कैसे लिखे? यह बात सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.


सूचना मिलते ही जांच के लिए बीईओ बाइके कोरी, संकुल प्रिंसिपल बांसा के साथ के मंगलवार को धनगौर के स्कूल में पहुंचे, जहां उन्होंने पहले तो प्रिंसिपल के साथ बातचीत की और बाद में क्लास में पहुंचकर छात्रों ने पूरी परेशानी के बारे में सुना. इस दौरान आंसर सीट में टीचर नहीं आने की बात लिखने वाले छात्रों ने बीईओ को बताया कि बीते 6 महीने से सामाजिक विज्ञान की क्लास नहीं हो रही है. इस संबंध में टीचर और प्रिंसिपल से शिकायत भी थी, लेकिन किसी ने हमारी बातों पर गौर नहीं किया.

मजबूरी में आंसर सीट पर यह सब लिखना पड़ा. जानकारी देते हुए धनगौर स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप राजपूत ने बताया कि सितंबर में मैंने ज्वाइन किया है. स्कूल की व्यवस्थाएं में जुटे हुए हैं. इसलिए मिडिल क्लास के छात्रों की ओर ध्यान नहीं गया. हमसे गलती हुई. इसमें सुधार करते हुए तत्काल प्रभाव से सोशल साइंस की क्लास शुरू की जा रही है. आगे प्रदीप ने बताया कि स्कूल के कुछ टीचर लगातार काम नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में कलेक्टर और डीइओ से भी शिकायतें की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.

Share:

  • 'कलाम की जगह वाजपेयी को राष्ट्रपति बनाना चाहती थी BJP', किताब में दावा

    Wed Dec 17 , 2025
    नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के मीडिया सलाहकार रहे अशोक टंडन (Ashok Tandon) ने अपनी किताब (Book) ‘अटल संस्मरण’ में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2002 में बीजेपी (BJP) ने राष्ट्रपति पद (Presidency) के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का नाम सुझाया था और प्रधानमंत्री का पद लालकृष्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved