
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejasvi Surya) को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने किसान आत्महत्या (Farmer Suicide) मामले में कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) की याचिका को रद्द कर दिया। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने सांसद सूर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली कर्नाटक सरकार की याचिका खारिज कर दी थी। सूर्या पर हावेरी जिले में एक किसान की आत्महत्या के मामले में फर्जी खबर फैलाने का आरोप था।
मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और के विनोद चंद्रन की पीठ ने कहा कि यह क्या है? मामले का राजनीतिकरण मत कीजिए। अपनी लड़ाई मतदाताओं के सामने लड़िए। पीठ ने राज्य सरकार की अपील खारिज कर दी और कानूनी कार्यवाही के राजनीतिकरण के खिलाफ चेतावनी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved