img-fluid

MP: इंस्टाग्राम पर धार्मिक कमेंट से बुरहानपुर में तनाव, सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, बंद हुए बाजार

March 19, 2025

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश (MP) के बुरहानपुर (Burhanpur) में मंगलवार रात सोशल मीडिया (Social media) पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ गया. यह मामला इंस्टाग्राम (Instagram) पर चैट के दौरान एक यूजर की आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है.


दरअसल, मंगलवार रात करीब 10 बजे लोहारमंडी निवासी एक युवक इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था. चैट के दौरान उसने एक अन्य युवक के साथ बातचीत में धार्मिक टिप्पणी की, जिससे विवाद बढ़ गया. इसकी शिकायत लोहारमंडी के युवक ने पुलिस में दर्ज कराई.

पुलिस कार्रवाई में जुटी ही थी कि मामले की जानकारी फैलने पर वर्ग विशेष के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी और बाजार को बंद कराया गया.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पुलिस कप्तान ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, बुरहानपुर में तनाव कम हो गया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

Share:

  • पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में High Alert, बढ़ाई गई सेना को गश्त

    Wed Mar 19 , 2025
    जम्मू। पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमलों (Pakistan terrorist attacks) के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir.) में सुरक्षा को लेकर हाईअलर्ट (High Alert) जारी किया गया है। सुरक्षाबलों को गश्त और तलाशी अभियान बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, राजनेताओं और सुरक्षा प्राप्त वीआईपी को सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved