img-fluid

MP: मंदसौर में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के बच्चे को नोंच-नोंच कर उतारा मौत के घाट

June 06, 2025

मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. रुणिजा रोड (Runija Road) पर खेलते हुए तीन साल के मासूम (3 year old innocent child playing) आयुष पर आवारा कुत्तों (Stray dogs) के झुंड ने हमला कर दिया और उसे नोंच-नोंच कर मार डाला।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे तीन बच्चे कन्हैया दास बैरागी के घर के बाहर खेल रहे थे, तभी सामने से आते हुए आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। दो बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन आयुष कुत्तों की चपेट में आ गया. कुत्तों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोग तुरंत उसे सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आयुष अपनी मां के साथ पिछले छह महीने से अपने मामा संदीप बैरागी के घर पर रह रहा था. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर स्नेहिल जैन द्वारा किया गया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस हृदयविदारक घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. लोगों ने बताया कि गणेश मगरा क्षेत्र और उसके आसपास आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ये कुत्ते अक्सर मवेशियों और आमजन पर भी हमला करते हैं. नगरवासी कई बार नगर परिषद को इस गंभीर समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा नगर परिषद को बार-बार सतर्क किया गया है. साथ ही उन्होंने पशु प्रेमियों से भी अपील की कि जब नगर परिषद की टीम कुत्ते पकड़ने जाती है तो विरोध न करें, क्योंकि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए वैक्सीनेशन और नियंत्रण जरूरी है।

Share:

  • MP के रीवा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो के ऊपर ट्रक पलटने से 7 लोगों की मौत

    Fri Jun 6 , 2025
    रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक (High speed truck) ने सड़क किनारे खड़े ऑटो रिक्शा (Auto rickshaws standing roadside) को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते भारी-भरकम ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पर पलट गया, जिससे उसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved