
शहडोल। शहडोल जिले (Shahdol district) के धनपुरी थाना क्षेत्र (Dhanpuri police station area) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 7 वर्षीय मासूम ऋतिक कोल का शव बंद कोयला खदान के भरे पानी से बरामद किया है। बच्चे का शव नग्न अवस्था में मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
जानकारी के अनुसार झिल्ली दफाई निवासी ऋतिक कोल, बीते 5 दिनों से लापता था, परिजनों द्वारा धनपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बच्चे की तलाश में पुलिस और परिजन जुटे थे। पता बताने वाले के लिए 5 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी। बगैय्या नाला के पास कोयला खदान में भरे पानी में बच्चे का शव तैरता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, इधर, मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि एक 7 वर्षीय बच्चे 5 दिन से लापता था, जिसका शव मिला है, मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved