img-fluid

MP : खरगोन में दूल्हा-दुल्हन की कार में लगी भीषण आग, सात लोगों ने कूदकर बचाई जान

May 02, 2025

खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगौन (Khargone) में रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक शादी समारोह से लौट रही कार (car ) में अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) सहित सात लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. यह घटना जैतापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के पास खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर हुई.



रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब एक अर्टिगा कार में अचानक टायर फटने के बाद आग लग गई. कार में सवार लोग अक्षय तृतीया के अवसर पर संपन्न हुई शादी के बाद लोनारा गांव से बमनाला गांव लौट रहे थे. कार जैसे ही गोपालपुरा के पास पहुंची, तेज धमाके के साथ टायर फट गया और फिर कुछ ही क्षणों में कार से धुआं उठने लगा.

दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य यात्रियों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत कार सड़क किनारे रोकी और सभी ने फुर्ती से बाहर कूदकर जान बचाई. कुछ ही मिनटों में कार में आग भीषण रूप ले चुकी थी. लपटें इतनी भयानक थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. नेशनल हाईवे पर आवाजाही कर रहे कई वाहन चालकों ने विस्फोट के डर से दो किलोमीटर पहले ही अपने वाहन रोक दिए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हादसे के समय हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. जैतापुर थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

Share:

  • कई दिनों से पाक के कब्जे में BSF जवान, अधिकारियों से गुहार लगाने पठानकोट पहुंची गर्भवती पत्नी, जानें

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । पिछले कई दिनों से सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) का एक जवान पूर्णम कुमार शॉ(Jawan Poornam Kumar Shaw) पाकिस्तान (Pakistan)के कब्जे में है। बीएसएफ ने इस मामले को पहले को पहले ही पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष उठाया है। इस बीच जवान का परिवार काफी परेशान है। सोमवार को पूर्णम कुमार शॉ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved