
खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगौन (Khargone) में रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक शादी समारोह से लौट रही कार (car ) में अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) सहित सात लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. यह घटना जैतापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के पास खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर हुई.
दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य यात्रियों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत कार सड़क किनारे रोकी और सभी ने फुर्ती से बाहर कूदकर जान बचाई. कुछ ही मिनटों में कार में आग भीषण रूप ले चुकी थी. लपटें इतनी भयानक थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. नेशनल हाईवे पर आवाजाही कर रहे कई वाहन चालकों ने विस्फोट के डर से दो किलोमीटर पहले ही अपने वाहन रोक दिए.
स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हादसे के समय हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. जैतापुर थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved