img-fluid

MP : मुख्यमंत्री से छात्रा ने कहा-हमें कलेक्टर बना दो, हम सबकी मांगें पूरी कर देंगे

December 23, 2021

झाबुआ। आपकी सरकार (government) अगर ठीक से काम नहीं करती है तो हमें कलेक्टर (Collector)  बना दो, हम सबकी मांगें पूरी कर देंगे। आदिवासी छात्रा (tribal student) का राज्य सरकार (State government) के अधिकारियों (officers) से किया गया यह सवाल वीडियो (question video) में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो युवक कांग्रेस Congress) के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (President Vikrant Bhuria) ने अपने ट्विटर अकाउंट (twitter account) से जारी किया है, जिसमें छात्रा शिवराज ( student shivraj) सरकार (Government) को आईना दिखाती नजर आ रही है। छात्रा सरकार से कहती है कि आपकी सरकार काम नहीं कर पाती। यह सरकार किसके लिए बनी है। हम गरीबों के लिए, कुछ व्यवस्था करो, हमारी मांगों पर ध्यान दो। ऐसा नहीं कर सको तो हमें कलेक्टर बना दो, हम काम करेंगे।
इस वीडियो में एक लडक़ी शिवराज सरकार से कह रही है, अगर आपकी सरकार काम नहीं कर पाती तो हमें कलेक्टर बना दो. हम बनने के लिए तैयार हैं। हम सबकी मांगें पूरी कर देंगे।


इसके आगे लडक़ी ने शिवराज सरकार से पूछा कि ये सरकार किसके लिए बनी है? हम गरीबों के लिए कुछ तो व्यवस्था करो। हम आदिवासी लोग इतनी दूर से किराया खर्च करके आते हैं। हमारी मांगों पर ध्यान दो। इस वीडियो को विक्रांत भूरिया ने 21 दिसंबर को शेयर किया था, जिस पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अपने अधिकारों के लिये खुद ही लडऩा है। जोहार नारी शक्ति, जोहार जागरूकता। एक अन्य यूजर ने लिखा, शानदार प्रदेश की बेटी। तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत शानदार।

Share:

  • भारत ने 24 घंटे में 2 बार किया डेवलपमेंटल मिसाइल प्रलय का सफलतापूर्वक परीक्षण

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली। भारत (India) ने एक बार फिर ओडिशा तट (Odisha Coast) के पास सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ (Ballistic Missile Pralay) का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) ने दी। मिसाइल का यह दूसरा सफलतापूर्वक परीक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved