img-fluid

MP: ‘ये मुस्लिम मोहल्ला! तिलक लगाकर आया तो उड़ा दूंगा’, धमकी देकर नेता को जड़ा तमाचा

May 24, 2025

रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam District) के जावरा के मुगलपुरा क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के नेता सूरज महावर के साथ शुक्रवार देर शाम मारपीट हो गई। तिलक (Tilak) लगाने पर एक बदमाश (Miscreant) ने उन्हें तमाचा (Slap) जड़ दिया। आरोपी असीम ने उन्हें धमकी दी कि यह मुस्लिम मोहल्ला (Muslim Locality) है, यहां तिलक लगाकर आया तो तुझे पिस्टल से उड़ा (गोली मार) दूंगा। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने शहर थाने का घेराव कर दिया। घटना को लेकर संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी व उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गुस्साई भीड़ को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने पुलिस को बाताया कि वह मुगलपुरा स्थित एक नमकीन की दुकान पर काम करते हैं। हर दिन वह घर से पूजा-पाठ कर और तिलक लगाकर दुकान पर जाते हैं। शुक्रवार शाम को वह दुकान थे, इस दौरान मोहल्ले का रहने वाला आसीम कुरैशी वहां आया और तिलक लगाकर दुकान आने को लेकर आपत्ति जताई। इस दौरान उसने धमकी देते हुए कहा कि यह मुस्लिम मोहल्ला है, यहां तिलक लगाकर आया तो पिस्टल से उड़ा दूंगा। आरोपी सिर्फ धमकी देने तक ही नहीं रुका, उसने गाली-गलौज की और सूरत को थप्पड़ मार दिया। इस बीच आरोपी आसीम के परिजन भी वहां पहुंचे और वह भी सूरज के साथ विवाद करने लगे।


घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया। रात करीब 8 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएम राइज स्कूल के सामने ओवरब्रिज पर धरना शुरू कर दिया, जिससे मार्ग पर जाम लग गया। ट्रैफिक बाधित होने के कारण पुलिस को भीमाखेड़ी फाटक से मार्ग डायवर्ट करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीएसपी दुर्गेश आर्मो और एसडीओपी संदीप मालवीय ने मोर्चा संभाला और आसपास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ पुराना आपराधिक रिकॉर्ड बताते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी आसीम चाकूबाजी की घटना में जेल गया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से रिहा होकर आया है। जेल से छूटने के बाद वह जुलूस निकालते हुए मोहल्ले में लौटा था।

थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि आसीम कुरैशी को हिरासत में ले लिया गया है। उसके माता-पिता और अन्य परिजनों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी और उसकी पिछली जमानत को निरस्त कराने का प्रयास किया जाएगा। जादौन ने कहा कि पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद रात करीब 9:30 बजे हिंदू सगठनों के लोग वापस लौट गए थे।

Share:

  • After India-China, now Trump is after EU, imposed 50% tariff... What does he want to do?

    Sat May 24 , 2025
    New Delhi: US President Donald Trump has again raised the possibility of trade war by imposing a new tariff of 50% on the European Union. Earlier, the US was imposing tariff on tariff on China. Apart from this, a statement was also given regarding tariff on India and it was also claimed that India wants […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved