
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले में पिकनिक मनाने उदयगिरि (Udayagiri) गए तीन बच्चे रविवार-सोमवार की रात नदी में डूब गए जिनमें से दो के शव निकाल लिए गए। तीसरे बच्चे के शव की तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका शव नहीं मिल सका है।
विदिशा (Vidisha) जिले के पिकनिक स्पॉट उदयगिरि में शहर और आसपास के जिलों के लोग अवकाश के दिनों में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। रविवार को भी यहां कई परिवार और युवा अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे। विदिशा शहर के तीन युवा भी पिकनिक(Picnic) के लिए वहां गए थे लेकिन अचानक वे बैस नदी के गहरे पानी में चले गए। जहां ये लोग डूबे वह बैस नदी का स्टाप डैम है और तीनों डूब गए। काफी समय तक डूबने वाले युवाओं की पहचान में दिक्कत हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved