
शाजापुर। शाजापुर (Shajapur) जिले में शुक्रवार सुबह 4:30 बजे नेशनल हाईवे (National Highway) पर करेड़ी नाके के पास गोवंश (cattle) को बचाने में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, दो आईसर और एक ट्रक (trucks) आपस में टकरा गया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। वहीं, हाईवे पर बैठी दो गायों की भी हादसे में जान चली गई। हालांकि, गोवंश को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाए इससे पीछे आ रहा दूसरा वाहन उससे टकरा गया, जिसके बाद तीसरा वाहन उससे भीड़ गया। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात और लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लालघाटी थाना टीआई अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटाकर यातायात शुरू किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved