
कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रेलवे यात्रियों (Railway passengers) की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए एक बार फिर ट्रेन पर पथराव (Stone pelting on train) की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को कटनी रेलवे स्टेशन से निकलते ही अज्ञात व्यक्ति ने मेमो ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया। इस घटना से ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए और डरे हुए माहौल में सफर करना पड़ा।
पथराव इतना जोरदार था कि ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। पत्थर खिड़की तोड़ते हुए सीधा एक बच्चे के सिर पर जा लगा। अचानक हुए इस हादसे से बच्चा घायल हो गया और उसके परिजन दहशत में आ गए। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों और परिजनों ने घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। ट्रेन के मैहर स्टेशन पहुंचते ही बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई है। फिलहाल पथराव करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश जारी है। रेलवे पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और मामले की जांच शुरू कर दी। लगातार हो रही पथराव की घटनाओं को लेकर यात्रियों में आक्रोश है। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved