img-fluid

MP : धार में दर्दनाक हादसा, दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चार युवकों की मौत

November 14, 2022

धार। धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अली के पास रविवार-सोमवार (Sunday Monday) की रात करीब साढ़े तीन बजे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइकसवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिस के अनुसार चारों युवक आदिवासी फलिया (tribal legumes) से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक ही बाइक से रात में अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक एक निर्माणाधीन मकान (house under construction) की दीवार से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चारों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक निसरपुर ब्लाक के ग्राम साल खेड़ा (Village Sal Kheda) और एक ग्राम उमरी का बताया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी बृजेश मालवीय ने बताया कि घटना रात 3.30 बजे ग्राम आली के पास घटित हुई। इसमें चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सतीश, प्रवीण और मुकेश निवासी ग्राम साल खेड़ा और पन्केश निवासी ग्राम कनेरी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Share:

  • बंगाल में भीषण सड़क हादसा, सब्जियों से लदे वाहन और मोटरवैन की टक्‍कर, पांच की मौत

    Mon Nov 14 , 2022
    उत्तर 24 परगना । बसीरहाट (Basirhat) में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे (fatal road accident) में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस एक वाहन को जब्त कर चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved