img-fluid

MP: आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता की मौत

May 25, 2025

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandva) जिले में एक 45 साल की आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. महिला पर इतनी बर्बरता हुई कि उसके प्राइवेट पार्ट में किसी नुकीली चीज से चोट लगी और उसका गर्भाशय भी बाहर आ गया. गंभीर हालत में महिला की मौत हो गई, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा ऐसी घट्नाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी, तब तक बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं रह सकेंगी. पटवारी ने सरकार से सवाल किया कि आखिर कब तक महिलाएं सुरक्षित रहेंगी और कब जागेगी यह सरकार, जो इस बर्बरता पर अब तक चुप है.

वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री से चुप्पी छोड़कर जवाब देने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, कि सम्मेलन और नारे नहीं, बल्कि जमीन पर ठोस सुरक्षा व्यवस्था चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का नहीं, दरिंदों का राज! है.


पूर्व मंत्री अरुण यादव ने भी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि खंडवा जैसी जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. इस मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि महिलाओं में भरोसा कायम हो. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लें और प्रदेश में महिलाओं की रक्षा के लिए विशेष योजना बनाएं.

खंडवा जिले के खालवा आदिवासी इलाके के एक गांव में 45 साल की महिला के साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई है. शुक्रवार को गांव में एक शादी समारोह था, जिसमें आसपास के गांवों से भी लोग शामिल हुए थे. महिला भी अपने परिवार के साथ इस शादी में गई थी, लेकिन रात होते-होते वह अचानक गायब हो गई. शनिवार सुबह गांव की कुछ महिलाओं ने उसे एक घर के पीछे बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. पास जाकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं. तुरंत उसके बेटों को बुलाया गया, जो मां को उठाकर घर ले आए. लेकिन इससे पहले कि वह कुछ बता पाती, उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया. महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे और उसके निजी अंग से खून बह रहा था. खालवा अस्पताल में शव लाने पर नर्स ने बताया कि महिला की बच्चेदानी तक बाहर आ गई थी, जैसे किसी ने सरिया या लकड़ी जैसी चीज डालकर उसे बाहर निकाला हो. ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद शनिवार दोपहर करीब एक बजे परिवार ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी. रोशनी चौकी प्रभारी एसआई सुसा परते पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, जो उसी गांव के रहने वाले हैं जहां की महिला थी. दोनों नशे में मिले. महिला का शव देर रात जिला अस्पताल लाया गया और रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि महिला के साथ बर्बरता की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है और उसके निजी अंगों पर गंभीर चोट के निशान हैं. मामले में गैंगरेप और हत्या दोनों धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

Share:

  • MP के भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल

    Sun May 25 , 2025
    मंदसौर। मंदसौर (Mandsaur) के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने वाले भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपी नेता मनोहर लाल धाकड़ (Manohar Lal Dhakad) को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मनोहर लाल धाकड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved