img-fluid

MP: रायसेन में गणपति विसर्जन के दौरान नाले में डूबने से दो भाइयों की हुई मौत

September 08, 2025

रायसेन. मध्य प्रदेश (MP) के रायसेन (Raisen) जिले के घाटखेड़ा गांव में गणेश विसर्जन (Ganpati immersion) के दौरान दर्दनाक हादसा (Tragic accident) सामने आया है. शनिवार रात करीब 8 बजे गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi) की समाप्ति पर घर से गणेश प्रतिमा (Ganesh idol) विसर्जन के लिए निकले पांच युवकों में से दो की डूबने (drowning) से मौत हो गई.


प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा
जानकारी के अनुसार, उमरावगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में एक ही परिवार के पांच युवक विसर्जन के लिए नजदीकी नाले में गए थे. सभी किशोर प्रतिमा विसर्जन के बाद एक पत्थर पर खड़े होकर पानी देख रहे थे, तभी नीचे की मिट्टी धंस गई और वो पानी में गिर पड़े. इस हादसे में 16 साल के अनुज साहू और 17 साल के नितिन साहू गहरे पानी में बह गए.

गांववालों ने तुरंत शोर सुनकर बचाव कार्य शुरू किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अनुज का शव बरामद हुआ. वहीं नितिन को निकालकर सीपीआर (CPR) दिया गया और तत्काल भोपाल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, अन्य तीन लोग किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

उमरावगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

उन्होंने कहा कि यह एक दुखद हादसा है और परिजनों को ढांढस बंधाया गया है. गांववालों ने कहा कि हर साल यहां विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से यह हादसा हो गया.

Share:

  • अलग-अलग रंगों में नजर आया चांद, खींची गई शानदार तस्वीरें

    Mon Sep 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को दुर्लभ‍‍‍ पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने के लिए लोगों की नजरें आसमान की ओर टिकी रहीं। रात 9:57 बजे जैसे धरती की छाया ने चंद्रमा को ढकना शुरू किया चंद्र ग्रहण की शुरुआत हो गई। दिल्ली में भी चंद्रमा बादलों के साथ लुका-छिपी खेलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved