
राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक कुएं से क्रिकेट की गेंद (Cricket ball) निकालने की कोशिश करते समय दो नाबालिग डूब गए। पुलिस के अनुसार, डूबने वाले दोनों लड़के रिश्ते में भाई थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना पचोर थाना क्षेत्र (Pachor police station area) के अंतर्गत ग्राम बोकडी में सोमवार की शाम घटी।
इस मामले की जानकारी देते हुए पचोर थाने के प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि 11 और 13 साल के दोनों लड़के क्रिकेट खेल रहे थे और तभी गेंद कुएं में गिर गई। अधिकारी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि गेंद बाहर निकालने की कोशिश करते समय दोनों कुएं में गिर गए। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved