img-fluid

MP : भोपाल के पार्क में लड़की को लेकर भिड़े दो गुट, चाकू से हमला, युवक की मौत

July 13, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लड़की (girl) को लेकर हुए विवाद में एक युवक (young man) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क की है. यहां आरोपी फैजान अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था. इसी दौरान संजय उर्फ श्याम मोरे और उसके साथी वहां पहुंचे और बहस शुरू हो गई.


मामला इतना बढ़ गया कि फैजान ने धारदार हथियार से संजय पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में संजय को एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया. यहां दो दिन इलाज चलने के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय उर्फ श्याम मोरे के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को ही उसे कोर्ट में पेश किया गया.

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर ने बताया, यह घटना 10 जून की है, जब अंबेडकर मैदान में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. जांच में सामने आया कि लड़की हिंदू थी और आरोपी मुस्लिम युवक फैजान के साथ पार्क में बैठी थी. इसी बात पर संजय और उसके दोस्तों ने आपत्ति जताई और बहस शुरू हो गई. इसी बहस के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि फैजान ने पास ही मौजूद धारदार हथियार से संजय उर्फ श्याम मोरे पर हमला कर दिया.

पुलिस का कहना है कि फैजान के पास पहले से ही चाकू मौजूद था, जिससे उसने संजय पर हमला कर दिया. इस हमले में संजय की हालत नाजुक हो गई थी जबकि उसके दो दोस्त मामूली रूप से घायल हुए. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही युवती की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि वह विवाद में किस हद तक शामिल थी.

Share:

  • बिहार : तेजस्वी यादव के आवास पर 6 घंटे तक चली इंडिया गठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे पर हुआ मंथन

    Sun Jul 13 , 2025
    नई दिल्ली. बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (assembly elections) की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन ने पटना में एक अहम रणनीतिक बैठक की. यह बैठक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर करीब छह घंटे तक चली, जिसमें सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर मंथन हुआ. बैठक में कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों और विकासशील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved