
अशोकनगर। देश में टमाटर की बढ़ती कीमत (rising price of tomatoes) ने लोगों के खाने स्वाद बिगाड़ दिया है। इस समय टमाटर बाजार में 160 से लेकर 180 रुपये किलो तक बिक रहा है। ऐसे में लोग टमाटर के स्वाद के लिए तरस रहे हैं। इसी माहौल को देखते हुए अशोकनगर जिले के एक युवा व्यापारी (young businessman) ने अपनी मोबाइल शोरूम (mobile showroom) से एक स्कीम शुरू कर दी। इस स्कीम के शुरू करने के बाद बकायदा होर्डिंग बैनर (billboard banner) लगाकर व्यापारी प्रचार भी कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस स्कीम को शुरू करने के बाद व्यापारी की मोबाइल बिक्री में भी इजाफा हुआ है।
स्कीम ये है कि किसी भी तरह का स्मार्टफोन लेने पर ग्राहक को दो किलो टमाटर मुफ्त दिया जाएगा। इस दुकानदार की ये स्कीम लोगों को लुभा रही है। मुफ्त टमाटर के ऑफर को देखते हुए कई लोग इस मोबाइल की दुकान पर पहुंच रहे हैं। इस स्कीम से टमाटर प्रेमियों को कितना लाभ होगा ये तो नहीं पता, लेकिन फिलहाल ये इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दुकानदार अभिषेक शर्मा ने बताया कि टमाटर की महंगाई के कारण हमने ये ऑफ़र चलाया है। हर कंपनी के मोबाइल पर मुफ्त टमाटर का ऑफर दिया जा रहा है। इससे बिक्री तो थोड़ी बहुत ही बड़ी है, लेकिन ग्राहक काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की टमाटर की रील बनाकर लोग दिखा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर ‘पेट्रोल हुआ टमाटर से सस्ता’ की रील बना रहे हैं। कुछ लोग अलमारी पर रख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग टमाटर को मोबाइल बेचने के साथ फ्री दे रहे हैं। लोगों ने टमाटर के भाव बढ़ने के साथ ही कई अन्य सब्जियां भी बिना टमाटर के खाना शुरू कर दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved