
महिदपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में भी शनिवार को महाविद्यालय के एनसीसी, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, रासेयो एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आइक्यूएसी के निर्देशन में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ। सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और मध्यप्रदेश गान की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलुमिनाई एसोसिएशन के सदस्य, पत्रकार एवं एडवोकेट दिनेश राठौर ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य से गहरा रिश्ता है। स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। नगरपालिका महिदपुर के पुष्पेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसे हम अपनी जीवन शैली में शामिल करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved