img-fluid

MP: स्पीड ब्रेकर पर उछला वाहन, जिंदा हो गई महिला, एक झटके से लौट आए प्राण

August 22, 2025

उज्जैन। क्या आप यह मान सकते हैं कि जिस महिला को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया हो, उसे सिर्फ एक स्पीड ब्रेकर के झटके से नया जीवन मिल गया है। अगर आपका कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता तो शायद आप गलत हैं। उज्जैन (Ujjain) के खाचरोद जिले (Khachrod district) में रहने वाली 75 वर्षीय महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है, जिनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी कि तभी उनके प्राण वापस आ गए।

पूरा मामला इस प्रकार है कि खाचरोद में रहने वाली अयोध्या बाई की तबीयत खराब होने पर उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया था। जिन्होंने अयोध्या बाई के सिर की नस फटने के साथ ही ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारी की बात बताई थी। इसके बाद अयोध्याबाई को तुरंत इंदौर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर के कहे अनुसार महिला का ऑपरेशन भी करवा दिया गया।

अयोध्या बाई, जिसे मिला नया जीवन


लेकिन फिर भी जब महिला की जान नहीं बची तो परिजन उनके शव को लेकर गांव जा रहे थे। बताया जाता है कि शव को खाचरोद लाते समय एक स्पीड ब्रेकर से गाड़ी अचानक कूद गई। इस घटना से कुछ देर के लिए गाड़ी में बैठे लोगों को परेशानी जरूर हुई, लेकिन इससे अयोध्या बाई को अचानक खांसी आई और उनकी धड़कनें चलने लगीं। अयोध्या बाई के प्राण वापस आने पर सभी लोग खुश हो गए।

अयोध्या बाई के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के साथ ही अन्य तरीकों से समाजजनों तक पहुंचाई जा चुकी थी। परिवार के साथ ही अन्य समाजजन भी अयोध्या बाई के शव का आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब लोगों को अयोध्या बाई के फिर से जीवित होने की जानकारी लगी तो पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन कुछ देर बाद जब सभी ने अयोध्या बाई को जिंदा देखा तो इसे भगवान का चमत्कार माना।

Share:

  • गुजरात में 307 करोड़ रुपए की 6 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Fri Aug 22 , 2025
    गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात में 307 करोड़ रुपए की 6 सड़क परियोजनाओं (6 Road Projects worth Rs. 307 crore in Gujarat) का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे (Will Inaugurate and lay the Foundation Stone) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद, गांधीनगर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved