img-fluid

MP के एक स्‍कूल में क्लासरूम में सोते दिखे मास्टर जी, बच्‍चों के स्कूल बैग का बनाया तकिया

December 19, 2024

विदिशा । मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) शिक्षा व्यवस्था (Education System) को सुधारने के लिए लाखों रुपये खर्च कर कई योजनाओं पर काम कर रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की हालत अब भी बेहद खराब हैं. इसका उदाहरण विदिशा जिले (Vidisha district) के भोजपुरी गांव (Bhojpuri Village) के प्राथमिक स्कूल (Primary School) में देखने को मिला, जहां कक्षा संचालन के दौरान टीचर गहरी नींद में सोते हुए पाए गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल में दिखाई दे रहा है कि टीचर बच्चों के बैग को तकिया बनाकर बड़े आराम से सो रहा है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्कूल के बच्चों का का कहना है कि टीचर उन्हें पढ़ाने की जगह खेत में काम करने के लिए भेज देते हैं.

क्लासरूम में सोता मिला टीचर
शिक्षक की पहचान मानसिंह नगर के रूप में हुई है, जो शारीरिक रूप से विकलांग बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मध्यांतर के समय जब बच्चे बाहर खेल रहे थे, उसी दौरान शिक्षक ने कक्षा में आराम करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि टीचर से जब इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.


शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए
इस घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर ने कहा कि हमें इस घटना की जानकारी मिली है. यह मामला प्राथमिक शाला भोजपुरी का है, हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस तरह की घटनाएं सरकारी शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को सामने लाती हैं.

Share:

  • J-K पर झूठ फैला रहा था पाकिस्तान, भारत ने पूरी दुनिया के सामने कर दिया बेनकाब

    Thu Dec 19 , 2024
    डेस्क: जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है. भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की मीडिया की उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसने जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रस्ताव लाया और उसे बिना वोटिंग के ही पारित कर दिया गया. न्यूज एजेंसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved