img-fluid

MP : विदिशा में RTI एक्टिविस्ट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, थाने से थोड़ी दूर पर हुई ये वारदात

June 03, 2022

विदिशा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में दिनदहाड़े गोली मारकर आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी (RTI Activist Ranjit Soni) की हत्या (killing) कर दी गई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. हत्या की वारदात ऐसी जगह हुई है, जहां पास में जनपद कार्यालय, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, पुलिस थाना समेत दूसरे दफ्तर हैं.


मृतक रंजीत सोनी मुखर्जी नगर (विदिशा) के निवासी थे. गुरुवार को शहर के अति व्यस्त और विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सामने अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात अतिव्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके में घटित हुई. इसी इलाके में जिला सत्र न्यायालय, जनपद कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का कार्यालय और कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन थाना है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई.

यह मामला सिविल थाना का है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक, आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी के बैग से कुछ कागजात बरामद हुए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है.

विदिशा के एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.

Share:

  • कश्मीरी पंडितों का सामूहिक पलायन, टारगेट किलिंग के विरोध में फैसला

    Fri Jun 3 , 2022
    श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam district) में 48 घंटे के भीतर हुई दूसरे हिंदू मुलाजिम की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) ने घाटी में सभी जगहों पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। साथ ही शुक्रवार को जम्मू की ओर सामूहिक पलायन (Mass migration to Jammu) करने का फैसला लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved