img-fluid

MP: ग्वालियर में तेज आंधी-बारिश में गिरी दो मंजिला मकान की दीवार, 4 लोगों की मौत

June 14, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal region) में शुक्रवार को मौसम पूरी तरह से बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिश (Rain with strong storm) होने लगी। तेज हवाओं की वजह से इलाके में दो बड़े हादसे भी हो गए। इनमें से पहला हादसा ग्वालियर में हुआ जहां एक मकान की दीवार गिरने से 8 लोग मलबे में दब गए। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। दूसरा हादसा अंचल के श्योपुर जिले में हुआ, जहां सेमरा गांव में चल रही भागवत कथा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली गिरने की इस घटना में करीब 26 लोग चपेट में आए हैं, जिनमें से 18 को अस्पताल में भर्ती किया गया है।


ग्वालियर में हुए हादसे की बात करें तो शहर में शाम के वक्त अचानक तेज आंधी चली, जिससे एक मकान की दूसरी मंजिल पर बनी दीवार बाजू में खाली जमीन पर गिर गई। दीवार गिरने से 8 लोग मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। उसके बाद प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी फायर ब्रिगेड के अमले के साथ पहुंचे और घायलों को बाहर निकला। इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल था, जिसके बाद उसे शहर के जया आरोग्य अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू लोहा मंडी के पास हुई।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जावेद, इजरायल, मफरत और माहिर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जिस मकान की दीवार गिरी उसके मालिक का नाम महेंद्र सिंह बताया जा रहा है। हादसे में घायल एक अन्य शख्स का इलाज JAH अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जारी है। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि शाम के वक्त जब तेज आंधी आई, तो हादसाग्रस्त मकान की दूसरी मंजिल पर बनी सिंगल ईंटों की बड़ी सी दीवार आंधी का दबाव नहीं झेल पाई और भरभराकर गिर पड़ी।

इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीलाल चंदवानी ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से लगातार तेज आंधी चल रही है, जिसके कारण अलग-अलग जगहों पर बारिश भी देखने को मिल रही है।

भागवत कथा के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, महिला की मौत
उधर श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र स्थित सेमरा गांव में भी शुक्रवार की शाम उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब हनुमान मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में 18 अन्य लोग भी चपेट में आ गए, जिनका इलाज कराहल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब 5 बजे कथा चल रही थी, तभी अचानक मौसम बदला और तेज बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। इसी दौरान मंदिर परिसर के पास स्थित एक पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी, जिसकी चपेट में कथा सुनने के लिए बैठे कई श्रद्धालु आ गए।

आगे उन्होंने कहा, ‘बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन समय पर एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहनों व ट्रैक्टरों की मदद से कराहल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया, वहीं 7 गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।’ घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

उधर बिजली गिरने के बाद हनुमान मंदिर में चल रही भागवत कथा को तत्काल रोक दिया गया। घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से आकाशीय बिजली से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गिरने की घटनाएं इस क्षेत्र में आम होती जा रही हैं, लेकिन अभी तक न तो कोई चेतावनी तंत्र लगाया गया है और न ही सुरक्षित स्थानों की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से भी घटना की पुष्टि की गई है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पीड़ित परिवारों को सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Share:

  • एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद सतर्क हुआ DGCA, सभी Boeing 787 विमानों की जांच के दिए आदेश

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद (Ahmedabad) से लंदन (London) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद अब एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सख्त जांच के आदेश दिए हैं। विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो चुकी है और केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved