
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (weather department) ने 11 जिलों में रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है. विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान राजगढ़, विदिशा, रायसेन, भिंड, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, उज्जैन, देवास, खरगोन और गुना जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है. यहां तीन इंच से 8 इंच तक पानी गिर सकता है. इंदौर और होशंगाबाद समेत 10 जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है. भोपाल में भी हल्की बारिश होगी.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाटा, सागर और छतरपुर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी. सागर, रीवा, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी बिहार और विदर्भ-दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवातीय एक्टिविटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved