img-fluid

MP: मुरैना में चंबल नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों में घुसा पानी, फसलें बर्बाद

August 01, 2025

मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena Districts) में चंबल नदी (Chambal River) तटवर्ती गांवों में कोहराम मचा रही है. गुरुवार सुबह 6 बजे के बाद मात्र 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी से जलस्तर (Water Level) 142.60 मीटर पर पहुंच गया, जिससे जिले के सबलगढ़, मुरैना, अम्बाह और पोरसा तहसील क्षेत्र के कई गांव पानी से घिर गए. प्रशासन ने SDRF दल से रेस्क्यू कराकर आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, एक दर्जन से अधिक गांव से लोगों को निकालकर सेफ हाउस में रखा गया है. ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की भोजन व्यवस्था की जा रही है.


वहीं, गांव में भरे हुए पानी से बच्चे अठखेलियां कर रहे हैं. युवा वर्ग अपने पशुओं को पानी से नहलाते दिख रहे हैं. दूसरी तरफ, चंबल के तेज बहाव में बह रही जलाऊ लकड़ी के लिये ग्रामीण युवा जान जोखिम में डालते दिख रहे हैं. चंबल की बाढ़ से कई गांव के लोग परेशान दिख रहे हैं. चंबल की यह बाढ़ मध्य प्रदेश–राजस्थान सीमा पर हुई बारिश का परिणाम है. मुरैना के राजघाट पर पुराने पुल से लगभग 5 से 7 फीट ऊपर होकर नदी का पानी निकल रहा है.

इस वर्षाकाल के 60 दिवस में ही जिले की औसत बारिश 706 मिमी को पार करते हुए 708 मिमी बारिश अभी तक दर्ज की जा चुकी है. दोपहर 2:30 बजे, कोटा बैराज से 3 गेट 10–10 फुट खोलकर 35,000 क्यूसेक से अधिक पानी चंबल में छोड़ा जा रहा है. इसका प्रभाव आगामी दिवस शाम तक चंबल में दिखाई देगा. महुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत गढ़िया रायपुर, खुर्द रायपुर, खोह बीजला तथा नगरा थाने के भूप का पुरा, साहस का पुरा, काछीपुरा में चंबल का पानी आ गया. चंबल का पानी गांव व खेत में घुसने से खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है.

Share:

  • राहुल गांधी के बयान पर किरेन रिजिजू ने कहा- ‘वे अब छोटे बच्चे नहीं रहे’, संसद में हंगामे पर कही ये बात

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने को लेकर बयान दिया है. किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे संसद के मानसून सत्र को सबने देखा होगा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved