img-fluid

MP: बारातियों की बस पेड़ से टकराई, 3 लोगों की मौत, कई घायल

February 23, 2023

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज (Treatment) के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान माड़ा इलाके में बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई . इस हादसे में 3 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई.

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रिया बस नवजीवन विहार से बारात बुधवार रात को लंघाडोल गाँव मे कन्हैया बियार के यहाँ गई थी. गुरुवार सुबह वापस लौटने के दौरान माड़ा इलाके में तेज रफ्तार होने की वजह अचानक बाइक सवार सामने आ गया, उसी को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है, वहीं 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा.


माड़ा थाना टीआई कपूर त्रिपाठी ने बताया कि बाइक को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए है . घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. त्रिपाठी ने आगे बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर धारी गांव में दुल्हन को लेकर लौट रही बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. अधिकारी ने कहा कि तीन मृतकों की पहचान माणिक केस बयार (45), उमर केस बिंद (35) और भाई लाल बयार (50) के रूप में हुई है. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Share:

  • सपा विधायक को कोर्ट ने सुनाई डेढ साल की सजा, जानिए पूरा मामला

    Thu Feb 23 , 2023
    प्रतापपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापपुर (Pratappur) से सपा विधायक विजमा यादव (SP MLA Vijma Yadav) एमपीएमएलए कोर्ट (MPMLA Court) ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है। धारा 147, 341, 504, 353, 332 और 7 सीएलए एक्ट के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज (file a case) हुआ था। बृहस्पतिवार को न्यायलय ने उन्हें डेढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved