img-fluid

MP: गर्लफ्रेंड ने शादी से मना किया तो बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जला दिया

April 02, 2024

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर सेल्स गर्ल (sales girl) के तौर पर काम करने वाली लड़की (Girl) को उसके प्रेमी (Lover) ने पेट्रोल डालकर जला (burnt) दिया है। लड़की की हालत गंभीर है और उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी फरार है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने घटना के कुछ घंटे पहले चाकू भी दिखाया था। लेकिन तब प्रेमिका राजीनामा करके उसे थाने से घर ले गई थी।

पीड़ित लड़की अपनी मां के साथ किराए के मकान में हमलापुर क्षेत्र में ही रहती है। आदिवासी लड़की की उम्र 22 साल बताई जा रही है। बीती रात 11 बजे अर्जुन नगर निवासी आर्यन मालवीय ने युवती को पेट्रोल डालकर जला दिया। पीड़िता का आरोप है कि युवक विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था। सोमवार को युवक रात करीब 11 बजे घर आया और उसने गेट पर पेट्रोल छिड़क दिया। पेट्रोल की महक आने और युवती ने गेट खोला और मौका पाकर आरोपी आर्यन मालवीय ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।


गंभीर हालत में पीड़िता को रात में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पीड़िता का इलाज जारी है। वह करीब 40 प्रतिशत तक जल गई है। पीड़िता और आरोपी युवक करीब 4-5 साल से लिव इन रिलेशन में हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी लड़का, पीड़ित लड़की को अक्सर शराब पीकर परेशान करता था। बीती रात भी उसने युवती को चाकू दिखाकर विवाह के लिए दबाव बनाने की कोशिश की थी। शराब पीने की आदत के कारण युवती उससे शादी करने को राजी नहीं है।

बैतूल गंज थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी द्वारा युवती पर शादी के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था। प्रेमिका द्वारा मना करने पर प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के कुछ घंटे पहले ही आरोपी ने प्रेमिका को शराब के नशे में चाकू दिखाया था। शिकायत पर आरोपी को गंज थाने ले जाया भी गया लेकिन माफी मांगने और दोबारा गलती न करने का भरोसा दिलाने पर युवती ने राजीनामा कर लिया। इस दौरान पुलिस ने युवक को थाने में करीब 1 घंटे तक बिठाकर रखा था। आरोपी के खिलाफ धारा 307 और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share:

  • बाबा रामदेव की माफी स्वीकार नहीं की सुप्रीम कोर्ट ने - 10 अप्रैल को दोबारा सुनवाई

    Tue Apr 2 , 2024
    नई दिल्ली । बाबा रामदेव की माफी (Baba Ramdev’s Apology) स्वीकार नहीं की (Did Not Accept) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने – 10 अप्रैल को (On April 10) दोबारा सुनवाई होगी (Hearing will be held Again) । पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के मामले पर योग गुरु बाबा रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved