img-fluid

MP : पत्नी की हत्या कर पलंग के नीचे गाड़ा शव, महिला का हाथ बाहर आने से खुला राज

May 03, 2025

खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी (Wife) की हत्या कर उसके शव को अपने घर में ही पलंग (bed) के नीचे दफना (buried) दिया. लेकिन शव को ठीक से दफन न करने के कारण उसका हाथ बाहर निकल आया और कुछ दिनों बाद उठने वाली दुर्गंध ने इस हत्याकांड का राज खोल दिया. हत्या का सच सामने आने के डर से आरोपी पति लक्ष्मण ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है.

जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना इलाके के सुलगांव में लक्ष्मण (45) ने अपनी पत्नी रुक्मणी बाई (40) की हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर के कमरे में ही खटिया (पलंग) के नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया. हैरानी की बात यह है कि वह पिछले 4-5 दिनों से उसी खटिया पर सो रहा था, जिसके नीचे उसने पत्नी का शव छिपाया था. लेकिन शव को ठीक से दफन न करने की वजह से रुक्मणी का एक हाथ जमीन से बाहर निकल आया. दो-तीन दिनों बाद शव से दुर्गंध उठने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों को शक हुआ.


तेज दुर्गंध से हुआ शक
ग्रामीणों ने बताया कि एक-दो दिन से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसके चलते कुछ लोगों ने लक्ष्मण से उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. इस बीच, लक्ष्मण का शव घर के बाहर पड़ा हुआ मिला, जहां उसके पास कीटनाशक की शीशी और पानी की बोतल भी पड़ी थी. घर पर ताला लगा हुआ था. दुर्गंध की वजह से संदेह होने पर ग्रामीणों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, जहां खटिया के नीचे जमीन से निकलता एक हाथ देखकर वे दंग रह गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौर, एसडीओपी रचना रावत और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घर के बाहर लक्ष्मण का शव बरामद किया, जिसके पास कीटनाशक की शीशी मिलने से यह साफ हो गया कि उसने आत्महत्या की है. इसके बाद, घर के अंदर कमरे में खटिया के नीचे से रुक्मणी बाई का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जब गड्ढे की खुदाई कराई, तो शव का एक हाथ जमीन से बाहर निकला हुआ था, जिसके कारण दुर्गंध फैल रही थी.

हत्या का डर बना आत्महत्या का कारण
बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लक्ष्मण ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को कमरे में ही दफना दिया था. लेकिन शव को ठीक से दफन न करने की वजह से उसका हाथ बाहर रह गया, जिसके कारण दुर्गंध फैलने लगी. पुलिस को संदेह है कि हत्या का राज खुलने के डर से लक्ष्मण ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण और रुक्मणी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते थे, जो हत्या का कारण हो सकता है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा.

इस घटना के बाद सुलगांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि लक्ष्मण और रुक्मणी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मामला इतना भयावह हो जाएगा. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है. एसडीओपी रचना रावत ने बताया कि जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई और लक्ष्मण ने आत्महत्या से पहले किन लोगों से बात की थी.

Share:

  • Pahalgam Terror Attack: ISI, लश्कर और पोनीवाले ने की हमले में मदद, NIA के हाथ अब तक क्या-क्या सुराग?

    Sat May 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) की जांच के लिए NIA की टीम आज (शुक्रवार, 02 मई को) भी बैसरन घाटी(Baisaran Valley) पहुंची है। दूसरी तरफ, NIA के महानिदेशक ने श्रीनगर में समीक्षा बैठक की है। इस बीच, सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि NIA को इस आतंकी हमले के मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved