img-fluid

MP: खरगोन में पति के साथ गरबा कर रही महिला की हार्ट अटैक से मौत

September 30, 2025

खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। पति के साथ गरबा डांस (Garba dance with husband) करती हुई एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों की इसी साल मई में शादी हुई थी। माता के मंदिर में डांस करते हुए महिला अचानक गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) खरगोन (Khargone) में गरबा करती हुई एक महिला की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। महिला अपने पति के साथ गरबा डांस कर रही थी। तभी वह अचानक डांस करते-करते जमीन पर गिरी और दम तोड़ दिया। घटना खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र के पलासी गांव की रविवार रात की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोमवार सुबह सामने आया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रहने वाली 19 साल की साल की सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी। तभी नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी। लोगों ने तुरंत उसे उठाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि सोनम की शादी इसी वर्ष मई माह में कृष्णपाल से हुई थी। दोनों पति-पत्नी साथ में माता के सामने कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना… गीत पर डांस कर रहे थे। तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी। पहले तो लोगों को लगा कि यह उनके डांस का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया। परिजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share:

  • 16 साल पहले 400 रुपये ली थी घूस, बिजली निगम के क्लर्क को अब मिली सजा

    Tue Sep 30 , 2025
    अजमेर: राजस्थान में बिजली निगम (Electricity Corporation) के एक जनियर क्लर्क (Clerk) को रिश्वत (Bribe) लेने का दोषी पाया गया है. एसबी कोर्ट ने दोषी क्लर्क को एक साल कैद और 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. ये मामला साल 2009 का यानी 16 साल पुराना है. दोषी जुनियर क्लर्क का नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved