
भोपाल। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के 3 विधायकों के चुनाव क्षेत्र में सड़क निर्माण से जुड़ी सरकारी एजेंसी एमपीआरडीसी करीब 134 करोड़ की लागत से घटिया सड़क बिछाने का काम करा रही है। सड़क का निर्माण दिल्ली की कंपनी ब्रिज गोपाल कस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। घटिया सड़क निर्माण की शिकायत महीनों से एमपीआरडीसी में लंबित है। विभाग के नए प्रमुख सचिव एवं एमपीआरडीसी के प्रभारी एमडी ने मामला संज्ञान में आते ही जांच कमेटी गठित कर दी है। इसके बाद से सड़क निर्माण से जुड़े इंजीनियर और अफसरों में हड़कंप मचा है।
जिसे जांच रिपोर्ट देनी है, उसे निर्देश दिए हैं। अभी जांच रिपोर्ट आई नहीं है।
गोपाल सिंह, मुख्य अभियंता
एमपीआरडीसी ने 3 महीने से शिकायत को दबाया है। पूर्व एमडी के संज्ञान में भी यह मामला था। प्रोजेक्ट के प्रबंधक हसीब रिजबी मटेरियल का सैंपल भी नहीं दे रहे हैं। निष्पक्ष जांच हुई तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा।
नीरज यादव, शिकायतकर्ता
मेरी जानकारी में कुछ दिन पहले ही यह मामला आया है। जांच कमेटी गठित कर दी है। गड़बड़ी सामने आई तो कार्रवाई करेंगे। सड़क तो नियमानुसार ही गुणवत्ता के साथ बनेगी।
सुखवीर सिंह, प्रमुख सचिव पीडब्यूडी एवं एमडी एमपीआरडीसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved