
भोपाल। आए दिन पार्टी से बगावती तेवर दिखाने वाले मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी (Maihar’s BJP MLA Narayan Tripathi) ने सतना सांसद गणेश सिंह के ऊपर जमकर हमले बोले। भड़ास निकालते हुए उन्होंने कह दिया कि हमारे सभी लोकार्पण के कार्यक्रम में जाकर सांसद अपनी वाहवाही लूट रहे हैं। वह बताएं कि उन्होंने केंद्र की कौन-सी योजना का लाभ मैहर को दिलाया है। उनका यह बर्ताव मेरे बर्दाश्त के बाहर है। मैं इस तरह के राक्षसों का विनाश करने के लिए ही राजनीति में आया हूं।
मामला मैहर अस्पताल (Maihar Hospital) में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का है। विधायक नारायण त्रिपाठी और नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोनी उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। तभी सतना सांसद गणेश सिंह ने विधायक को फोन लगाकर प्रोटोकॉल की याद दिला दी। इस पर विधायक बिफर गए। उन्होंने मंच से कहा कि गणेश सिंह अपनी आदत से बाज आ जाएं नहीं तो परिणाम बुरे होंगे। आज तक सांसद ने मैहर के लिए कोई भी कार्य नहीं किया है और लोकार्पण व उद्घाटन कार्यक्रमों में राजनीतिक नौटंकी करते हैं।
नारायण त्रिपाठी कह गए कि यह ट्रॉमा सेंटर मैंने अपने विधायक पद की बलि देकर स्वास्थ मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा से आग्रह कर के बनवाया है। इसके लिए मैंने फंड इकठ्ठा किया। कड़ी मेहनत के फलस्वरूप आज यह ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हुआ है। आज सांसद कहते है कि उद्घाटन मंत्री के हाथों कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं आज प्रोटोकॉल के तहत उद्घाटन कर रहा हूं। ये केंद्र की योजना नहीं है। स्टेट की योजना में सांसद अड़ंगा न डालें। हर शुभ कार्य में बुरे लोग विघ्न पैदा करते थे, वैसे ही आज एक नेता शुभ कार्य में विध्न पैदा कर रहा है।
विधायक के तेवर देख नगर पालिका अध्यक्ष उद्घाटन होने से पहले ही उल्टे पैर वापस हो गईं। इतने पर भी मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी नहीं रुके। उन्होंने सांसद सतना को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह चार बार से सांसद हैं। वह बताएं कि मैहर के विकास कार्य में उनका क्या योगदान है। जिस मेडिकल कॉलेज को बार-बार अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, वह उपलब्धि किसी दूसरे की नहीं बल्कि पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की है। उनके साथ में स्वयं मुख्यमंत्री के पास मेडिकल कॉलेज के लिए गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved