img-fluid

MP की महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए वजह

September 29, 2023

सतना। मध्यप्रदेश के सतना (Satna of Madhya Pradesh) की विधायक से अभद्रता (misbehavior with MLA) करने का मामला सामने आया है। महिला विधायक (female legislator) को रोककर उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की गई। विधायक ने थाने पर अपनी ही पार्टी के एक नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार सतना में विधायक कल्पना वर्मा (MLA Kalpana Verma in Satna) द्वारा उनकी ही पार्टी के एक नेता पर अभद्रता करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। बता दें कि कल्पना वर्मा कांग्रेस पार्टी से रैगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं।

रोजाना की तरह आज भी वो क्षेत्र के दौरे पर थीं। गुरुवार को उनका कार्यक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाथी सेक्टर में था। विधायक कल्पना वर्मा ने आरोप लगाया है कि मनोज बागरी बबलू और उनके कुछ साथी शराब पीकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए। सभी ने विधायक का विरोध किया। जब विधायक कल्पना वर्मा बात करने के लिए गाड़ी से उतरीं तो उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की गई। वहीं उनकी महिला असिस्टेंट के साथ भी धक्का मुक्की की गई।


विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि आरोपी मनोज बागरी भी कांग्रेस पार्टी के ही नेता हैं और टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। फिलहाल मामला एक महिला विधायक के साथ अभद्रता से जुड़ा हुआ है, लिहाजा विधायक कल्पना वर्मा ने सिविल लाइन थाने जाकर घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई है,, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share:

  • दो अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे PM मोदी, बड़े आयोजन की तैयारी

    Fri Sep 29 , 2023
    ग्वालियर। दो अक्टूबर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ग्वालियर में संभावित दौरे (Possible tour in Gwalior) को लेकर पुलिस-प्रशासन (police administration) अलर्ट मोड़ में है। पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे और मेला ग्राउंड पर होने वाली विशाल सभा को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved