
भोपाल: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced Engineering Entrance Exam) का रिजल्ट सोमवार (2 जून) को जारी कर दिया गया. इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर के रहने वाले माजिद हुसैन (Majid Hussain) ने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं अब उनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माजिद हुसैन को बधाई दी है.
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरी रैंक अर्जित कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाले बुरहानपुर के माजिद हुसैन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मध्यप्रदेश के छोटे जिलों से भी हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, यह अत्यंत हर्षित एवं गौरवान्वित करता है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved