img-fluid

MP के दामाद ने केजरीवाल को हराया, सास विधायक और ससुर रह चुके है केंद्रीय मंत्री

February 08, 2025

धार: भले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से मध्यप्रदेश का सीधा कोई संबंध न हो, लेकिन नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (BJP candidate Pravesh Verma) की जीत ने सूबे के धार शहर में उत्साह का माहौल बना दिया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हराने वाले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा धार के दामाद हैं.

प्रवेश वर्मा धार (Dhar) की BJP विधायक नीना वर्मा के दामाद हैं. नीना वर्मा की सबसे बड़ी बेटी रिंकू उर्फ स्वाति से साल 2002 में प्रवेश वर्मा की शादी हुई थी. प्रवेश वर्मा के जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तत्काल नीना वर्मा के निवास पर पहुंचकर अपनी खुशियों का जमकर इजहार किया. आतिशबाजी, ढोल-धमाके और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गईं.


BJP के मंडल अध्यक्ष विशाल निगम ने बताया, प्रवेश वर्मा धार के दामाद हैं और वे नीना वर्मा के चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए आते रहते हैं. धार के कई कार्यकर्ताओं से उनका सीधा संपर्क है. धार से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर प्रचार में हिस्सा लिया था. उनकी जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर यहां खुशियां मनाई हैं.

बता दें कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. स्वाति वर्मा उनकी पत्नी हैं. स्वाति मध्य प्रदेश के धार स्थित राजनीतिक घराने की बेटी हैं. स्वाति की मां एमपी में बीजेपी की मौजूदा विधायक हैं. इससे पहले वह साल 2013 में भी विधायक रह चुकीं. तो वहीं पिता विक्रम वर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय रह चुके हैं.

बीजेपी नेता विक्रम वर्मा एक समय एमपी की सियासत में बड़ा चेहरा रहे हैं. प्रवेश वर्मा के ससुर चार बार प्रदेश में विधायक बने. सूबे की सरकार में शिक्षा और खेल मंत्री भी रहे. साल 2002-04 राज्य सभा के सांसद बनकर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में खेल मंत्री बने. इसके बाद 2006 में दोबारा राज्य सभा के लिए चुने गए और 2007 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने.

वहीं बात करें विक्रम और नीना वर्मा की बेटी स्वाति की तो उन्होंने 2002 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड पुणे से MBA किया. प्रवेश और स्वाति के 3 बच्चे एक बेटा शिवेन और बेटियां सानिधि और प्रिशा हैं. पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश खुद दो बार पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद और महरौली सीट से विधायक रह चुके. इसके अलावा दिल्ली प्रदेश भाजपा में महासचिव का पद संभाल चुके हैं.

Share:

  • कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? CM पद की रेस में ये नेता सबसे आगे

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की सत्ता (power of Delhi) में भाजपा की वापसी हो गयी है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved