
नई दिल्ली। सांसदों के एक मंच ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता और गुरू दलाई लामा (Dalai Lama) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है। इस सर्वदलीय मंच में बीजेपी, बीजेडी और JDU जैसे दलों के सांसद शामिल हैं। सांसदों (MPs) ने केंद्र सरकार (Central Government) से दलाई लामा को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।
तिब्बत के लिए सर्वदलीय भारतीय संसदीय मंच ने हाल ही में अपनी दूसरी बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया और सरकार को एक पत्र भेजा। इस पत्र में दलाई लामा को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया गया है, जो संभवतः चीन की नाराजगी का कारण बन सकता है।
मंच ने दलाई लामा के भारत रत्न नामांकन के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है, जिसमें अब तक लगभग 80 सांसदों के हस्ताक्षर एकत्र किए जा चुके हैं। मंच का लक्ष्य 100 सांसदों के हस्ताक्षर जुटाने के बाद इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपना है।
राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने बताया, “हमारा समूह दलाई लामा के लिए भारत रत्न की मांग कर रहा है। इस अभियान में विपक्षी दलों के सांसदों ने भी समर्थन दिया है। हम लोकसभा और राज्यसभा के अध्यक्षों को पत्र लिखकर दलाई लामा को संयुक्त सत्र में संबोधन का अवसर देने का अनुरोध करेंगे।”

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved