बैतूल। शराब के नशे में धुत (intoxicated) पार्टी मनाकर घर लौटा एक एमआर (MR) बाईक पार्क करते समय स्वयं के ही घर में संतुलन खोने से गिर गया जिससे उसकी गर्दन ग्रिल में फंस गई और दम घुटने से एमआर की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंगवे (Kotwali TI Ratnakar Hingwe) ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह दुर्घटना नजर आ रही है बावजूद इसके मृत्यु के कारणों का पता लगाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved