img-fluid

लाल सिंह चड्ढा को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तोड़ी चुप्पी

August 11, 2022

बीते कई दिनों से आमिर खान और करीना कपूर खान (Aamir Khan)की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट करने की मांग जोर पकड़ रही है। लेकिन अब आमिर खान (Aamir Khan) ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

आमिर खान (Aamir Khan) लाल सिंह चड्ढा बायकॉट ट्रेंड को लेकर रिएक्ट किया है। मीडिया से बातचीत में आमिर ने कहा- अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो इसका मुझे बेहद दुख है। मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें फिल्म नहीं देखनी है मैं उनके जज्बात की इज्जत करुंगा। इससे ज्यादा मैं इस पर और क्या कह सकता हूँ।



आमिर (Aamir Khan) आगे कहा- लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें, हमने बड़ी मेहनत और लगन के साथ यह फिल्म बनाई है। फिल्म में सिर्फ मैं ही नहीं हूं। किसी एक के दम पर फिल्म नहीं बनती है। इसे बनाने में सैंकड़ों लोगों का योगदान होता है। मैं उम्मीद करता हूं लोगों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी।

इस बीच फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए आमिर खान (Aamir Khan)ने अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में भी माथा टेका है। फिल्म में आमिर एक सिख के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी अहम भूमिका में होंगी। फिल्म में वह आमिर की माँ का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मानव विज भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Aug 11 , 2022
    11 अगस्त 2022 1. ऐसा क्या है, जिसके हाथ-पैर नहीं हैं, लेकिन उसके बावजूद वो चढ़ती और उतरती है ? उत्तर……शराब 2. सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नहीं देखा है ? उत्तर…….अंधेरा 3. अरुण टीना के पिता हैं तो अरुण टीना के पिता का क्या है ? उत्तर……..नाम
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved