img-fluid

‘MS Dhoni’ ने मांगी टीचर की नौकरी, ‘Sachin Tendulkar’ को बताया अपना पिता

July 03, 2021

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल शिक्षक की नौकरी के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम से एक आवेदन आया, जिसमें उनके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बताया गया है.

धोनी के नाम से शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन
छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए शिक्षक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए अंग्रेजी विषय के टीचर्स के इंटरव्यू शुक्रवार को होने थे. इस में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम से भी एक आवेदन आया था. इतना ही नहीं ये आवेदन शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया था.

शॉर्टलिस्ट की गई लिस्ट हुई वायरल
प्रशासन ने एप्लीकेशन भरने वाले कैंडिडेट्स के नाम शॉर्टलिस्ट कर वेबसाइट पर डाल दिए थे और इमसे धोनी (MS Dhoni) का नाम था. जैसे ही कैंडिडेट्स की लिस्ट वेबसाइट पर आई, ये लिस्ट वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर लिस्ट वायरल होने के बाद बवाल मच गया और इंटरव्यू के दिन धोनी नाम के आवदेक के नंबर पर कॉल किया गया.

हालांकि जिस नंबर पर कॉल किया था वो अब बंद आ रहा है. ऐसे में कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, भास्कर ने सिलेक्शन कमेटी की नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर सीमा पात्रे से इस मामले में बात की है. उन्होंने बताया है कि ऐसा मामला सामने आया है और अब अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

Share:

  • 'चमचा' बोले जाने के बाद भी Virat की सेना को Irfan Pathan ने किया डिफेंड, कह दी ये बात

    Sat Jul 3 , 2021
    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना का बचाव करते हुए बयान दिया है. इरफान ने हाल ही में साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल में भारत की हार के लिए अभ्यास मैच की कमी को जिम्मेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved