img-fluid

MS धोनी कर रहे दिखावा, नहीं छोड़ना चाहते कप्तानी; लगा बड़ा आरोप

May 03, 2025

डेस्क: महेंद्र सिंह धोनी ने IPL के पिछले सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी. उनके नेतृत्व में इस बार CSK की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. फिर कोहनी की इंजरी की वजह से गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और धोनी को एक बार फिर से कप्तानी मिल गई.

2022 में रवींद्र जडेजा को बीच सीजन में हटाकर धोनी कप्तान बने थे. अब 3 मई को धोनी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु का सामना करने वाली है. इस मुकाबले से पहले उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज और IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे डैरेन गंगा का मानना है कि धोनी अभी भी कप्तान बने रहना चाहते हैं. लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है, जैसे उन्हें इसमें दिलचस्पी नहीं है.

डैरेन गंगा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कप्तानी के लिए धोनी पर निर्भर होने को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस फैसले को टीम के किए नुकसानदेह बताया. उनके मुताबिक धोनी फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ के लिए मुसीबत बन गए हैं. ऐसा ही वो पहले रवींद्र जडेजा के समय भी हो चुका है, जो अच्छी स्थिति नहीं है.


गंगा ने कहा, “मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी के लिए अच्छी स्थिति नहीं है. उन्हें पता है कि उनके पीछे एक ऐसा इंसान है, जो अभी भी कप्तानी करना चाहता है. लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं है. पहले रवींद्र जडेजा के साथ भी ऐसा हो चुका है. यह आपके लिए बहुत ही परेशान करने वाला होता है. मैं भी ऐसी स्थिति में रहा हूं.”

डैरेन गंगा का कहना है कि ये खेल है और यहां एक साइकल चलता है. कप्तानी की एक शेल्फ लाइफ होती है. ऐसे में 18 साल बाद भी धोनी को कप्तान बनाए रखना सही नहीं है. हालांकि, सभी आचोलना के बावजूद उन्होंने ये जरूर कहा कि प्लेइंग-11 में धोनी की जगह बनती है. उन्होंने CSK की प्लानिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आप अगले सीजन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो क्या यह टीम के लिए बड़ा जोखिम नहीं है? आप ऐसे खिलाड़ी पर अपनी उम्मीदें लगा रहे हैं जो आईपीएल सीजन के बीच किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलता है.”

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. अभी उसने पूरे मैच भी नहीं खेले हैं और धोनी की कप्तानी में 5 बार चैंपियन रही ये टीम लीग स्टेज से बाहर हो चुकी है. अपने 10 मुकाबलों में सीएसके को 8 बार हार का सामना करना पड़ा है और वो पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. अब 11वें मैच में उसका सामना RCB से होगा.

Share:

  • उल्लू ऐप से हटाया अश्‍लील कंटेस्टेंट्स, CEO और एजाज खान को नोटिस जारी

    Sat May 3 , 2025
    मुंबई। एक्टर एजाज खान (Ejaz khan) का शो हाउस अरेस्ट उस वक्त विवादों में आया जब शो के कई अश्लील क्लिप्स (Porn clips) सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यह शो उल्लू ऐप (Ulloo aip) पर प्रसारित होता था। शो के लेकर हुए जोरदार विवाद के बाद अब उल्लू ऐप ने उस शो के सभी एपिसोड्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved