img-fluid

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, जानिए कीमत और खासियत

August 27, 2022

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक और दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई में एक आलीशान बीच साइड बंगला (side bungalow) खरीदने के लिए करार किया है। मुकेश अंबानी दुबई में बीच साइड विला के मिस्टी खरीदार हैं। इस विला की कीमत 80 मिलियन डॉलर (6,396,744,880 रुपये) है। अंबानी इस शहर में अब तक के सबसे बड़े रेसिडेंसियल संपत्ति (residential property) खरीदने वाले शख्स हैं। पाम जुमेराह बीच पर इस संपत्ति को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा गया है। अंबानी के इस नए विला में एक बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर व आउटडोर पुल हैं।


बता दें कि दुबई शहर अल्ट्रा रिच लोगों के लिए एक पसंदीदा बाजार के रूप में उभर रहा है। बता दें कि वहां की सरकार ने लंबी अवधि के लिए गोल्डन वीजा की पेशकर कर विदेशियों के लिए घर खरीदना आसान बनाया है। इस लोकेशन पर ब्रिटेन के फुटबॉलर डेविड बेकहम और हिंदी सिनेमा के बादशाह शाहरुख खान जैसे दिग्गज अंबानी के नए पड़ोसी होंगे। दुबई में हुई संपत्ति डील को सीक्रेट रखा गया है। बताया जा रहा है कि अंबानी इसे अपने मुताबिक बनाने के लिए और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च करने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक अंबानी के सहायोगी परिमल नाथवानी समूह में कॉरपोरेट मामलों के निदेशक इस विला का प्रबंधन करेंगे। हालांकि, अंबानी का प्राथमिक निवास मुंबई में 27 मंजिला गगनचुंबी इमारत एंटीलिया ही रहेगा।

Share:

  • LG ने केजरीवाल सरकार की 47 फाइलों को वापस लौटाया, जानिए वजह

    Sat Aug 27 , 2022
    नई दिल्ली। द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल व‍िनय कुमार सक्‍सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) और मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच एक बार फ‍िर टकराव पैदा होता नजर आ रहा है. दरअसल, द‍िल्‍ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल की ओर से हस्‍ताक्षर‍ित नहीं की गई 47 फाइल को वापस भेज द‍िया है. दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved