img-fluid

मुकेश अंबानी ने IPL मीडिया राइट्स के मुकाबले में कई दिग्गजों को पछाड़ा

June 14, 2022

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के ज्वाइंट वेंचर ने इंडियन प्रीमियर लीग के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार जीत लिए हैं। मुकेश अंबानी के मीडिया वेंचर ने वॉल्ट डिज़नी कंपनी से लेकर सोनी ग्रुप कॉर्प जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर यह सफलता हासिल की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस और पैरामाउंट ग्लोबल की जिस ज्वाइंट वेंचर ने मिलकर आईपीएल के ऑनलाइन अधिकार हासिल किए हैं, उसका नाम Viacom18 Media है। फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया है कि Viacom18 Media ने लगभग 2.6 बिलियन डॉलर में अधिकार खरीदे, जबकि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यह सौदा लगभग 3 बिलियन डॉलर का था। हालांकि, डिज्नी ने मैचों के टेलीविजन प्रसारण अधिकार लगभग 3 बिलियन डॉलर में हासिल किए हैं।


आईपीएल के 5 साल के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जीत मुकेश अंबानी के लिए बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। अंबानी की कंपनी अब ना सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक मीडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग दिग्गजों के लिए एक नई चुनौती पेश करेगी। आईपीएल भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोकप्रिया है। वर्तमान में भारत में आईपीएल का एकमात्र लाइव स्ट्रीमिंग मंच ‘डिजनी प्लस होस्टार’है।

Share:

  • Mika Di Vohti: स्वयंवर से पहले कपिल शर्मा की बातों से भावुक हुए मीका सिंह, जानें ऐसा क्‍या कहा?

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्‍ली। फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) की जिंदगी में आखिरकार वो वक्त आ ही गया जब सिंगर किसी एक लड़की के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने के लिए तैयार हैं. मीका जल्द ही अपनी जीवनसाथी की तलाश में जुटने वाले हैं. मीका का शो ‘मीका दी वोटी’ (Mika Di Vohti) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved